द फॉलोअप डेस्क
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नैशनल कमांड अथॉरिटी (NCA) की आपात बैठक बुला ली है। यह समिति पाकिस्तान की सबसे अहम सुरक्षा इकाई मानी जाती है, जिसमें सरकार और सेना के शीर्ष अधिकारी शामिल होते हैं। इस अथॉरिटी के पास परमाणु हथियारों के इस्तेमाल जैसे बेहद गंभीर फैसले लेने का अधिकार भी होता है।
इस बैठक की पृष्ठभूमि बेहद तनावपूर्ण है। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिश कर रहा है, जिन्हें भारतीय सेना लगातार नाकाम कर रही है। शुक्रवार देर रात और शनिवार सुबह भी पाकिस्तान ने कई ड्रोन भारत की ओर भेजे, लेकिन सभी को भारतीय सैनिकों ने मार गिराया।
जवाबी कार्रवाई में भारत ने भी सख्त रुख दिखाते हुए पाकिस्तान के तीन प्रमुख एयरबेस — नूर खान, शोरकोट और मुरीद — को निशाना बनाया है। भारतीय सेना ने साफ किया है कि पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा।
इस बीच, पाकिस्तान की ओर से एलओसी के पास लगातार फायरिंग की जा रही है। इसी फायरिंग में जम्मू-कश्मीर प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी, राज कुमार थप्पा, की मौत हो गई है। पाकिस्तान ने उनके घर पर मोर्टार दागा था और साथ ही गोलीबारी भी की गई थी। थप्पा, अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त के पद पर कार्यरत थे।
राज कुमार थप्पा के निधन पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दुख जताते हुए इस हमले को “कायराना” बताया है। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि घटना से कुछ घंटे पहले ही थप्पा ने उनसे एक ऑनलाइन मीटिंग में बातचीत की थी।