logo

JSSC से ख़ुशख़बर: अलग-अलग पदों के लिए झारखंड में करीब एक हज़ार नौकरी

16386news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:

राज्य के शिक्षित युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग JSSC ने 956 पदों पर वैकेंसी निकाली है। विज्ञापन के अनुसार सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के 384, कनीय सचिवालय सहायक के 322, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के 245 पद और प्लानिंग असिस्टेंट के 5 पदों के लिए वैकेंसी शामिल है। सामान्य वर्ग के लिए  परीक्षा शुल्क 1000 रु तो एसटी और एससी के लिए 250 रु रखा गया है।

 

वांछित योग्यता

उक्त पदों के लिए अभ्यर्थी का स्नातक होना जरूरी है। लेकिन अभ्यर्थियों को मैट्रिक, इंटरमीडिएट परीक्षा राज्य के विद्यालयों से उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। स्थानीय रीति-रिवाज और भाषा परिवेश का ज्ञान भी शर्त है। झारखंड आरक्षण नीति के तहत आने वाले अभ्यर्थियों के लिए राज्य के शैक्षणिक संस्थान से उत्तीर्ण होने संबंधी प्रावधान शिथिल रहेंगे।

 

उम्र की सीमा

सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए। वहीं एसटी, एससी के लिये 35 वर्ष, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 1 एवं 2 के लिए 37 वर्ष, ओबीसी महिलाओं के लिये 38 वर्ष, अनुसूचित जनजाति पुरुष एवं महिलाओं के लिए 40 वर्ष अधिकतम उम्र सीमा रखी गई है। उम्र की गणना 1 अगस्त 2021 से की जाएगी।