logo

JLKM की महिला नेत्री ने पार्टी नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप, दिया इस्तीफा

jlkmm.jpg

द फॉलोअप डेस्क, डुमरी 

डुमरी विधायक जयराम महतो की पार्टी JLKM की महिला नेता रजनी कुमारी ने पार्टी के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। यह आरोप पार्टी के केंद्रीय प्रधान सचिव फरजान खान और सुनील मंडल पर लगे हैं। रजनी के मुताबिक सुनील मंडल और फरजान खान के पास उनका अश्लील वीडियो है, जिसे वायरल करने की धमकी दी गई है। इस मामले में रजनी कुमारी ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है और मामले की जांच की मांग की है। 

गौरतलब है कि रजनी कुमारी JLKM महिला मोर्चा की केंद्रीय महासचिव पद पर थीं। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने दावा किया कि उनके खिलाफ अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई। इसे लेकर रजनी कुमारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद रजनी कुमारी ने पत्र जारी कर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। 

रजनी कुमारी के मुताबिक वे डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के गेट के सामने स्थानीय लोगों को नौकरी देने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर थीं। इस दौरान एक पत्र जारी किया गया जिसमें हड़ताल को समाप्त करने का निर्देश था। लेकिन यह पत्र JLKM के प्रधान महासचिव फरजान खान के नाम से था और इस पर उनका हस्ताक्षर नहीं था। रजनी कुमारी ने इसे फर्जी पत्र मानते हुए हड़ताल जारी रखी। रजनी कुमारी ने यह भी आरोप लगाया कि 17 जनवरी को खुद जयराम महतो ने एक अन्य व्यक्ति के फोन नंबर से उन्हें फोन किया और हड़ताल को समाप्त करने का दबाव डाला था। 

Tags - jlkm news rajni kumari jlkm serious allegations molesting news hindi news jairam mahto mla hindi news of jlkm