logo

मांगों को लेकर आंदोलन के मूड में पारा शिक्षक, सरकार को दिया 14 नवंबर तक का अल्टीमेटम

14194news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची: 

पारा शिक्षकों ने फिर से आंदोलन की चेतावनी दी है। झारखंड के 65 हजार पारा शिक्षकों ने हेमंत सरकार को अल्टीमेटम दिया है। शिक्षकों ने सरकार को 14 नवंबर तक वेतनमान देने की मांग की है। पारा शिक्षकों ने कहा कि यदि तय तारीख तक सरकार ने वेतनमान नहीं दिया तो पारा शिक्षक रांची कूच करेंगे। पारा शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि वे राजधानी रांची में ही डेरा डाल देंगे।

 

बिहार की तर्ज पर वेतनमान की मांग
गौरतलब है कि राज्य के 65 हजार पारा शिक्षक हेमंत सरकार से बिहार की तर्ज पर वेतनमान देने की मांग कर रहे हैं। पारा शिक्षकों का कहना है कि सरकार बिहार मॉडल पर निर्मित नियमावली को अपनाते हुए कैबिनेट में पारित करवाकर पाराशिक्षकों को उनका वेतनमान दे। गौरतलब है कि यदि सरकार पारा शिक्षकों की मांग को अमली-जामा पहनाती है तो सरकार को 50 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। गौरतलब है कि रघुवर सरकार और अब हेमंत सरकार के कार्यकाल में पारा शिक्षक कई बार आंदोलन कर चुके हैं।