logo

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत बोले आत्म-बिक्री बजट, एक्स सीएम रघुवर ने नए भारत का आत्मनिर्भर बजट कहा

4702news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन केंद्र सरकार के आम बजट से संतुष्ट नहीं हैं। कहा है, यह आत्म-बिक्री बजट है। सिर्फ़ निजीकरण पर केंद्रित है। देश की सारी संपत्ति बेचने पर तुली है केंद्र सरकार। बैंक से लेकर बंदरगाह बिक रहा है, एयरपोर्ट-रेलवे बिक रहा है। रोज़गार के अवसर बढ़ाने को लेकर कुछ नहीं, बीमार/बंद इकाइयों के लिए कुछ नहीं है। मनरेगा पर कुछ नहीं। गरीब और मध्यम परिवारों की क्रय शक्ति बढ़ाने को लेकर कुछ नहीं। उल्टा, पेट्रोल और डीजल पर एग्रीकल्चर सेस लगाया जा रहा है। इस बजट में वही राज्य केंद्रित हैं जहाँ चुनाव होने वाले हैं। झारखण्ड को सिर्फ़ निराशा हाथ लगी है।

ये भी पढ़ें....

आत्मनिर्भर भारत की नीव तैयार करने में सहायक होगा : रघुवर
इधर, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत की नींव तैयार करने में सहायक सिद्ध होगा। बजट नया भारत और आत्मनिर्भर भारत को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। कोरोना महामारी के बीच प्रस्तुत किया गया 2021-22 का यह बजट लोकल फॉर वोकल के मंत्र पर चलने वाला तथा 130 करोड़ भारतीय के हित में है। इस मद में 2.23 लाख करोड़ की व्यवस्था की गयी है। हर घर जल योजना में 2.87 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।