द फॉलोअप टीम, लोहदरगा:
प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी के कार्यक्रम के आयोजन को लेकर ललित नारायण स्टेडियम में रास सांसद धीरज प्रसाद साहू के प्रतिनिधि अशोक यादव की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बता दें कि जिला क्रिकेट एसोसिएशन व साहू परिवार के संयुक्त तत्वाधान में 15 से 17 दिसम्बर तक ललित नारायण स्टेडियम में सत्संग कार्यक्रम आयेाजित किया जाना है।
कार्यक्रम की रूपरेखा पर भी चर्चा
बैठक में अशोक यादव ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा व उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इसके उपरांत बैठक में उपस्थित सदस्यों ने भी अपने अपने सुझाव दिए। बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर कमिटी का गठन व इसके सफल आयोजन का निर्णय लिया गया। बैठक में कहा गया कि लोहरदगा की परम्परा के अनुसार सभी के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाना है। रास सांसद धीरज साहु द्वारा इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है, यह जिले के लिए सौभाग्य की बात है, इसके लिए उन्हें साधुवाद दिया गया।
बैठक में इन लोगों ने लिया हिस्सा
बैठक में चन्द्रशेखर अग्रवाल, निशीथ जायसवाल, राजेंद्र प्रसाद खत्री, ओम प्रकाश सिंह, सुखैर भगत, देवाशीष कार, डा शशि गुप्ता, अजय कुमार मित्तल, भास्कर दास गुप्ता, रामवृक्ष साहु, किनेश्वर महतो, अजय पंकज, संदीप गुप्ता, लालमोहन केशरी, कमल किशोर केशरी, शिव प्रसाद राजगढ़िया, राम प्रकाश मोदी, सुबोध राय, मोहन दुबे, ब्रजकिशोर प्रसाद, राहुल कुमार, अरुण राम, संजय बर्मन, प्रभात भगत, रामू साहु, अभय वर्मा, अरुण वर्मा, सरोज प्रजापति, राजकुमार वर्मा, संदीप मिश्रा, दीपक कुमार महतो, दुर्गा प्रजापति, राकेश राय, मलय दत्ता, विशाल महेंद्रू, दिनेश पांडेय, देशराज गोयल, प्रदीप विश्वकर्मा, मनोज प्रसाद, दिनेश प्रसाद, रितेश कुमार, प्रतीक प्रकाश मोनी सहित जिले के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।