logo

दुमका: सड़क हादसे में जवान जनार्दन माल का निधन, पैतृक आवास में की जाएगी अंत्येष्टि

9913news.jpg
द फॉलोअप टीम, दुमका: 

सड़क दुर्घटना में मृत पुलिस के कांस्टेबल जर्नादन मॉल को उनके पैतृक गांव में अंतिम सलामी दी गई। पुलिस के आला अधिकारियों की मौजदूगी में साथी जवानों ने दिवंगत कांस्टेबल जर्नादन माल को अंतिम सलामी दी। कांस्टेबल जनार्दन की मृत्यु सड़क हादसे में हो गयी थी। 

साहिबगंज जाने क्रम में हादसे का शिकार हो गये
जानकारी के मुताबिक पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर तैनात जर्नादन माल विधि-व्यवस्था में लगी अपनी ड्यूटी निभाने साहिबगंज जा रहे थे। वे बाइक से साहिबगंज जा रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गंभीर रूप से घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मृत जवान के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक आवास लाया गया जहां अंतिम सलामी दी गयी। जर्नादन माल के आकस्मिक निधन से उनका परिवार, साथी जवान और पूरा गांव मर्माहत है। वे काफी मिलनसार व्यक्तित्व वाले थे। 

पैतृक आवास में की जाएगी जवान की अंत्येष्टि
मिली जानकारी के मुताबिक दिवंगत पुलिस कांस्टेबल जनार्दन माल दुमका जिला अंतर्गत जरमुंडी थाना के दुधानी गांव के रहने वाले थे। भागलपुर में मृत्यु के बाद उनके पार्थिव शरीर को सीधे उनके पैतृक गांव ले जाया गया जहां उनके साथियों ने उनको अंतिम सलामी दी। तिरंगे में लिपटा जवान का पार्थिव शरीर जैसे ही गांव पहुंचा वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गयीं।