द फॉलोअप टीम, दिल्ली:
पीएम मोदी ने शनिवार को स्टार्ट-अप्स शुरू करने वाले नये उद्यमियों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि अब से 16 जनवरी को राष्ट्रीय स्टार्ट-अप दिवस के रूप में मनाया जायेगा। पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि स्टार्ट-अप नये भारत की रीढ़ बनने जा रहे हैं। पीएम ने कहा कि जब भारत आजादी के 100 साल पूरे करेगा तो स्टार्टअप्स की बड़ी भूमिका होगी।
स्टार्टअप्स से देश गौरवान्वित
पीएम मोदी ने कहा कि एक विकासशील देश के विकसित देश में तब्दील होने के लिए स्टार्टअप्स का बहुत बड़ा योगदान होता है। पीएम ने कहा कि देश के नव-प्रवर्तक देश को विश्व स्तर पर गौरवान्वित कर रहे हैं। स्टार्टअप्स का समर्थन जरूरी है।
इन पहलुओं पर टिका है स्टार्टअप्स
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस दशक को भारत के दशक कहा जा रहा है। इसमें नवोन्मेष को मजबूत करने, उद्यमिता और स्टार्टअप्स परिस्थितिकी तंत्र में उद्यमिता को मुक्त करने, सरकारी प्रक्रियाओं में नवाचार लाने और नौकरशाही साइलो जैसे कई पहलू हैं।