logo

90 लाख की लागत से साकची कब्रिस्तान में बनेगा नया भवन, बच्चों को दी जाएगी मुफ्त शिक्षा

7348news.jpg
द फॉलोअप टीम, जमशेदपुर:

साकची में मौजूद कब्रिस्तान को नया लुक दिया जायेगा। इसके मुख्य द्वार पर तीन मंजिला भवन बनाया जायेगा। इसमें कई तरह की सुविधा दी जायेगी। बताया जा रहा है कि भवन निर्माण में तकरीबन 90 लाख रूपये खर्च होंगे। भवन एक साल में बनकर तैयार हो जायेगा। 

बच्चों को दी जाएगी मुफ्त शिक्षा
कब्रिस्तान कमेटी के अध्यक्ष जवादुल हसन ने बताया कि झारखंड-बिहार के इस भव्य भवन में बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। नए भवन में पहले तल्ले पर कब्रिस्तान कमेटी का कार्यालय, दूसरे तल्ले पर हॉल और बच्चों के पढ़ने के लिए बड़े कमरे होंगे। लाइब्रेरी की भी व्यवस्था होगी। एक सभागार भी होगा। कब्रिस्तान कमेटी के अधिकारियों के अनुसार भवन का उपयोग सिर्फ सामाजिक कार्यों के लिए होगा। व्यावसायिक इस्तेमाल की इजाजत नहीं मिलेगी।

कई प्रोफेसर और शिक्षक हुए तैयार
मुस्लिम बच्चों को पढ़ने के लिए कमेटी ने कई प्रोफेसरों व शिक्षकों को तैयार किया है। अध्यक्ष का कहना है कि मुस्लिम समाज में शिक्षा की दर काफी कम है। बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी, ताकि मुस्लिम समाज में शिक्षा का दर बढ़ सके और बच्चे रोजगार से भी जुड़ें।