द फॉलोअप टीम, जमशेदपुरः
कोरोना की दूसरी लहर में हर वक़्त अपनी ड्यूटी पर तैनात रहने वाले पुलिस लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे है। ऐसे में उनकी सुरक्षा भी जरूरी है। गोलमुरी थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन के सामुदायिक भवन में 30 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया। वार्ड का उद्धघाटन सोमवार को एसएसपी ने किया। एसएसपी ने कहा कि रिटायर्ड पुलिसकर्मी और उनके परिजन भी इस आइसोलेशन वार्ड का लाभ उठा सकते है। यहां मरीजों के लिए खाने पीने की व्यवस्था मुफ्त की गई है।
महिलाओं के लिए 12 बेड
एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने बताया कि यहां 30 बेड में 12 बेड महिलाओं के लिए और 18 बेड पुरुषों के लिए है। वहीं 15 बेड ऑक्सीजन युक्त है ।पुलिस एसोसिएशन की वेलफेयर फंड से खानपान की व्यवस्था है। जिला प्रशासन ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराएगा। यहां की निगरानी के लिए डीएसपी स्तर के अधिकारी की नियुक्ति की गई है। पुलिसकर्मियों को फायदा होगा।