logo

तीरंदाजी विश्वकप में भाग ले सकेगी भारतीय टीम, कोविड नियमों में मिली छूट

8421news.jpg
द फॉलोअप टीम, नई दिल्ली:

भारतीय खेल जगत के लिए अच्छी खबर है। 21 जून से पेरिस में होने वाले विश्वकप तीरंदाजी स्टेज-3 में भारतीय महिला तीरंदाजी टीम (Indian women archery team) भाग ले सकेगी। बता दें कि फ्रांस सरकार व विश्वकप स्टेज-3 के आयोजनकर्ता ने भारतीय तीरंदाजी संघ को सूचित कर बताया है कि कोच व खिलाड़ियों के लिए विशेष तौर पर क्वारंटाइन नियमों में छूट दी गई है। 

भारत को फ्रांस सरकार ने रेड लिस्ट में डाला
जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण (Corona epidemic) के कारण फ्रांस ने भारत को रेड लिस्ट में डाल रखा है। यहां से जाने वाले किसी भी यात्री को दस दिनों तक क्वारंटाइन (Quarantine) होना पड़ता है। मगर खिलाड़ियों को इस नियम से छूट मिली है। आरटी पीसीआर ( AR TPCR) टेस्ट निगेटिव होना ही काफी है ।

भारतीय टीम में ये खिलाड़ी होंगी शामिल
बता दें कि उक्त विश्वकप में भारत की दीपिका कुमारी (Dipika kumari),  अंकिता भकत (Ankita bhagat), कोमलिका बारी (Komolika bari), व मधु वेदवान ( Madhu vedwan) शामिल रहेंगी। टीम टूर्नामेंट शुरू होने के तीन दिन पहले पेरिस पहुंचेगी। 18 जून से ओलंपिक क्वालिफिकेशंस इवेंट शुरू हो रहा है।