logo

पूर्वांचल क्षेत्र के यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन अब 31 दिसंबर तक चलेगी

2870news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
गोरखपुर से हटिया के बीच धनबाद और बोकारो होकर चलनेवाली मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन अब 31 दिसंबर तक चलेगी। विभिन्न पर्व त्योहारों को देखते हुए इस ट्रेन को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जा रहा था, जिसका अब विस्तार किया गया है। यात्रियों की डिमांड को देखते हुए इस ट्रेन का विस्तार किया गया है। पूर्वांचल क्षेत्र के यात्रियों की सुविधा को देखते हुए और बिहार के विभिन्न जिलों के साथ कनेक्टिविटी को लेकर रेलवे ने ऐसा किया है। 

कई ट्रेनों के फेरे भी बढ़ाए जाएंगे!
रेलवे सूत्र ने बताया कि फेस्टिवल सीजन में चलायी जा रही और भी कई ट्रेनों के फेरे बढ़ाए जा सकते हैं। फिलहाल रेलवे की ओर से 30 नवंबर तक इन ट्रेनों को चलाई जा रही है। लॉकडाउन के कारण सामान्य तौर पर ट्रेनों का परिचालन नहीं हो रहा है। स्पेशल ट्रेन की तर्ज पर देशभर में कई ट्रेनें चलाई जा रही हैं।