logo

रांची-वासियों के लिए राशन प्राथमिकता, सरकार आपके द्वार में पूरे राज्य में सबसे ज्यादा आवेदन

16598news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:


हेमंत सोरेन की सरकार की बुधवार को दूसरी वर्षगांठ मनाई गयी। बुधवार को ही सरकार की महत्वाकांक्षी 42 दिनों के ‘आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम का अंतिम दिन भी था। इन 42 दिनों में पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर लोगों को योजनाओं का लाभ और इसकी जानकारियां दी गयीं। इसमें राज्य के 24 जिलों में रांची जिला पहले स्थान पर रहा। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के लिए जिलेभर से 3 लाख 87 हजार 91 आवेदन प्राप्त किये गये। प्राप्त आवेदनों में से 3 लाख 73 हजार 101 आवेदनों का निष्पादन भी कर दिया गया है। बचे हुए 12 हजार 115 आवदेनों पर प्रक्रिया जारी है।

सबसे अधिक मामले राशन कार्ड से संबंधित आये
आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में रांची जिले में सबसे अधिक आवदेन राशन कार्ड से संबंधित मामलों के आये। राशन कार्ड से संबंधित विभिन्न पंचायतों से कुल 1 लाख 20 हजार 519 आवदेन प्राप्त किया गया। इनमें 1 लाख 18 हजार 657 मामलों का निष्पादन किया गया। रांची जिले में अभियान के तहत 1 लाख 9 हजार 250 धोती-साड़ी का वितरण उपलब्धि के तौर पर दर्ज की गयी। इसके बाद कार्ड में सदस्यों का नाम जोड़ने और हटाने, नया राशन कार्ड और राशन कार्ड अपडेट करने के आवेदन प्राप्त किये गये।

दूसरे नंबर पर धनबाद और तीसरे स्थान पर पलामू रहा
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में रांची जिले ने सबसे ज्यादा आवेदन प्राप्त कर इनका निष्पादन किया। वहीं दूसरे नंबर पर धनबाद और तीसरे स्थान पर पलामू रहा। 24 जिलों में कोडरमा जिले ने सबसे कम आवेदन प्राप्त किये। 

30,741 कंबल बांटे, पेंशन के मामले में भी आगे रहा
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के शुरू होते ही सरकार ने सार्वभौमिक पेंशन योजना की ऐलान किया। जिसके बाद शिविरों में सबसे अधिक लाभ इसी योजना का लोगों ने उठाया। पूरे कार्यक्रम के तहत 55,496 लोग पेंशन स्कीम से जुड़े। इसमें 18,012 वृद्धा, 4621 विधवा पेंशन और 1113 लोगों ने विकंलाग पेंशन के लिए आवेदन दिया। इन प्राप्त आवेदनों में से 53,555 आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया है। 30,741 कंबल वितरण कर रांची जिला अव्वल रहा। इसमें केवल 1 लाभुक को ही कोविड से मृत्यु होने के मामले में लाभ दिया गया। अभी भी 1,098 मामलों में कार्रवाई जारी है।