logo

India Corona Update: बीते 24 घंटे में मिले 12, 718 नये मरीज, केरल में सर्वाधिक संक्रमित

14422news.jpg

द फॉलोअप टीम, डेस्क: 

देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामान्य हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में 12 हजार 718 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इस दरम्यान 251 लोगों को अपनी जा'न गंवानी पड़ी। गौरतलब है कि रविवार के मुकाबले सोमवार को मृतकों का आंकड़ा काफी कम रहा। ये राहत की बात है, हालांकि खतरा टला नहीं है। 

साढ़े 4 लाख से ज्यादा मरीजों की मौ'त
कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक देश में 3 करोड़ 42 लाख 85 हजार 814 मरीजों की मौत हो चुकी है। 3 करोड़ 36 लाख 68 हजार 560 मरीजों ने कोरोना को सफलतापूर्वक मात दी है। इस दरम्यान देश में 4 लाख 58 हजार 437 मरीजों की मौ'त हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 1 लाख 58 हजार 817 है। बीते 248 दिनों में ये सबसे कम है। 

इतनी बड़ी आबादी का टीकाकरण हुआ
देश में अब तक 1 अरब 6 करोड़ 31 लाख 24 हजार 205 नागरिकों का टीकाकरण किया जा चुका है। हालांकि इनमें से 70 फीसदी लोगों को टीके का दूसरा डोज लगना बाकी है। प्रधानमंत्री और स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द कोविड का टीका लगवायें। गौरतलब है कि देश में नागरिकों को कोवैक्सीन, कोविशील्ड और स्पूतनिक वी का टीका दिया जा रहा है। 

केरल में अभी भी सर्वाधिक संक्रमित
अभी भी दक्षिण भारतीय राज्य केरल में कोरोना के सर्वाधिक केस सामने आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंट में जितने मरीज मिले हैं उनमें से 7 हजार 167 मामले केरल से हैं। जिन 251 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई है उनमें से 167 लोग केरल में मा'रे गये हैं। गौरतलब है कि केरल में टेस्टिंग भी ज्यादा संख्या में हो रही है।