logo

India Corona Update: बढ़े कोरोना संक्रमण के मामले! 24 घंटे में मिले 34,403 मरीज, एक्टिव मरीज 3 लाख से ज्यादा

12908news.jpg

द फॉलोअप टीम, दिल्ली: 

भारत में कोरोना के मामलों में फिर से उछाल आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कुल 34 हजार 403 मरीज मिले हैं। कुल 37 हजार 950 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। देश में अभी भी एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3 लाख 39 हजार 56 बनी हुई है। कोरोना के बढ़ते मामलों ने दोबारा सरकार और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से कोरोना केस 25 हजार के आसपास थे। 

3 लाख 39 हजार से ज्यादा एक्टिव केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल देश में 3 लाख 39 हजार 56 एक्टिव कोरोना मरीज हैं। कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 3 करोड़ 25 लाख 98 हजार 424 लोग ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताजा आकंड़ा जारी कर बताया है कि अभी तक देश में कुल 77.24 करोड़ लोगों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है। गौरतलब है कि भारत में टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी 2021 को हुई थी। 

दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों में तेज टीकाकरण
विश्व स्वास्थ्य संगटन ने बताया कि दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों में अभी तक 1 बिलियन से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है। केवल भारत में 76 करोड़ 57 लाख 17 हजार 137 नागरिकों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है। गौरतलब है कि भारत में नागरिकों को कोवैक्सीन, कोविशील्ड और स्पूतनिक वी का टीका लगाया जा चुका है। कुछ राज्यों में जायकोव डी का भी टीका लगाया गया है। बच्चों के लिए भी वैक्सीन तैयार की जा रही है।