logo

India Corona Update: 24 घंटे में मिले 30,941 कोरोना संक्रमित, झारखंड में फिलहाल 138 एक्टिव मरीज

12310news.jpg

द फॉलोअप टीम, दिल्ली: 

कोरोना के नए मामलों में थोड़ी कमी आई है लेकिन इतनी नहीं कि हालाता सामान्य कही जा सके। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में 30 हजार 941 कोरोना मरीज मिले हैं। इस दौरान देश में 36 हजार 275 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। बीते 24 घंटे में 350 मरीजों ने संक्रमण की वजह से अपनी जान भी गंवाई है। 

3 लाख 70 हजार से ज्यादा एक्टिव मरीज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल कोरोना के 3 लाख 70 हजार 640 एक्टिव मरीज हैं। अब तक 3 करोड़ 19 लाख 59 हजार 680 मरीजों ठीक हो चुके हैं। कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अभी तक 4 लाख 38 हजार 560 मरीजों की जान जा चुकी है। टीकाकरण भी जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसका भी आंकड़ा जारी किया है। मिली जानकारी के मुताबिक देश में अभी तक 60 करोड़ 5 लाख 28 हजार 644 नागरिकों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। पीएम मोदी सहित कई स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने नागरिकों से टीका लगवाने की अपील की है। 

केरल में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी
केरल से भी कोरोना संक्रमण के नए आंकड़े सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में 19 हजार 622 नए मरीज मिले हैं। प्रदेश में 132 लोगों की मौत भी हो गई। मुंबई से डराने वाला आंकड़ा सामने आया है। यहां चेंबुर चिल्ड्रेन होम में 18 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन बच्चों की उम्र 10 से 18 साल के बीच है। बच्चों में संक्रमण की फैलना वाकई चिंताजनक है क्योंकि स्वास्थ्य और महामारी विशेषज्ञ चेतावनी दे चुके हैं यदि कोरोना की तीसरी लहर आई तो बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। उन राज्यों के लिए ये चेतावनी की घंटी है जहां स्कूल खोले जा रहे हैं, जैसे की बिहार और दिल्ली। 

झारखंड में 138 एक्टिव कोरोना मरीज बचे हैं
बिहार में फिलहाल 112 एक्टिव कोरोना मरीज हैं। सबसे ज्यादा 19 एक्टिव कोरोना मरीज राजधानी पटना में है। बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में प्रदेश में 11 नए कोरोना मरीज मिले हैं। झारखंड में बीते 24 घंटे में 13 नए मरीज मिले हैं। सबसे अधिक सात मरीज रांची के हैं। देवघर औस धनबाद से 2-2 और लातेहार और साहिबगंज से 1-1 कोरोना मरीज मिले हैं। राज्य में फिलहाल 138 एक्टिव कोरोना मरीज हैं। प्रदेश में 5 हजार 132 लोग जान गंवा चुके हैं। कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अभी तक 3 लाख 45 हजार 585 लोग संक्रमित हो चुके हैं।