द फॉलोअप टीम, जामताड़ा :
जामताड़ा से एक शर्मनाक घटना सामने आ रही है। रेलवे फाटक खुलवाने को लेकर एक गेटमैन से मारपीट की गई। रेलवे फाटक पर स्कॉर्पियो सवार लोगों ने रात में दबंगई की। आरपीएफ और जीआरपी संयुक्त रूप से आरोपियों की तलाश में जुटी है। घटना शुक्रवार की रात की है। फिलहाल गेटमैन सदर अस्पताल में इलाजरत है। रेल प्रशासन ने मामले की सूचना जामताड़ा थाना को दी है।
रेलवे फाटक खोलने को लेकर हुआ विवाद
घटना जामताड़ा रेलवे स्टेशन के समीप फाटक नंबर 9बी की है। रात करीब 1 बजे डाउन में मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन गुजरने वाली थी। इसके लिए विभाग से सूचना मिली थी कि फाटक को बंद रखना है। गेटमैन ने दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए फाटक को बंद कर दिया था। इसी बीच एक स्कॉर्पियों में सवार तीन लोग वहां पहुंचे। उन्होंने गेटमैन से फाटक खोलने के लिए कहा लेकिन, गेटमैन ने ट्रेन निकलने के बाद ही खोलने की बात कही। इसी बात को लेकर विवाद हुआ।
गेट नहीं खोला तो दंबगों ने की मारपीट
आरोप है कि ट्रेन गुजरने के बाद फाटक खोलने की बात सुन कर स्कॉर्पियों सवार लोग गेटमैन से अभद्रता करने लगे। फाटक खोलने का दबाव बनाने लगे। गेटमैन ने रेलवे स्टेशन मास्टर से इसके बारे में अनुमति मांगी। रेलवे स्टेशन मास्टर ने गेट खोलने से मना कर दिया जिसके बाद स्कॉर्पियो सवार लोगों ने गेटमैन मनीलाल मंडल के साथ मारपीट की। मारपीट के बाद हंगामा शुरू हो गया।