logo

भारत में कोरोना ब्लास्ट! 24 घंटे में मिले 93,249 नये मरीज, मई तक 1.4 करोड़ लोग हो सकते हैं संक्रमित

7119news.jpg
द फॉलोअप टीम, दिल्ली: 
भारत में कोरोना ब्लास्ट हुआ। बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 93 हजार 249 नये मरीज मिले। भारत में संक्रमितों की कुल संख्या 1 करोड़ 24 लाख 85 हजार 509 तक पहुंच चुकी है। इस बीच भारत में 514 और लोगों की मौत हो गयी। मौतों का आकंड़ा बढ़कर अब 1 लाख 64 हजार 623 तक पहुंच चुका है। देश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 6 लाख 91 हजार 597 तक पहुंच गयी है। 

मई में 1.4 करोड़ से ज्यादा कोरोना संक्रमित
बेंगलुरु स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस की मानें तो यदि इसी तरह से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती रही तो मई महीने तक भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.4 करोड़ का आंकड़ा पार कर जायेगी। भारत में कोरोना संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, केरल जैसे राज्यों में मिले हैं, बावजूद इसके लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें....

अभिनेता अक्षय कुमार भी पाये गये संक्रमित
फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये जानकारी दी कि उन्हें कोरोना का संक्रमण हुआ है और वे अपने घर में क्वारंटीन हैं। बता दें कि इससे पहले रणबीर कपूर, कार्तिक आर्यन, आलिया भट्ट, आमिर खान सहित सचिन तेंदुलकर, इरफान पठान, अक्षर पटेल और नीतीश राणा जैसे फिल्म और खेल से जुड़े सितारे कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं। भारत में वैक्सीनेशन भी जारी है। 1 अप्रैल से वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में 45 साल से अधिक उम्र वाले प्रत्येक नागरिक के लिये वैक्सीन लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है। 

उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने लगवाया टीका
रविवार को उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने कोरोना का टीका लगवाया। इससे पहले केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी कोरोना का टीका लगवाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर, प्रकाश जावड़ेकर, रविशंकर प्रसाद सहित कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों और राज्य के मुख्यमंत्रियों ने भी कोरोना का टीका लगवाया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी कोविड का टीका लगवाया।