logo

India Corona Update: देश में बीते 24 घंटे में मिले 2,73,810 नए मरीज, 1 हजार 619 लोगों की मौत

7532news.jpg
द फॉलोअप टीम, नयी दिल्ली:

भारत में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के नए मामले नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। बीते 24 घंटे में देश में 2 लाख 73 हजार 810 नए मरीज मिले हैं। इस बीच 1 हजार 619 लोगों की मौत भी हो गयी। भारत में अब तक 1 करोड़ 50 लाख 61 हजार 919 लोग संक्रमित हो चुके हैं। देश में कोरोना संक्रमण की वजह से 1 लाख 78 हजार 769 लोगों की मौत हो चुकी है। 

महाराष्ट्र सहित ये राज्य सर्वाधिक प्रभावित
कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश, गुजरात औऱ पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों का नाम आता है। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 68 हजार 631 मरीज मिले हैं। राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में 24 हजार 462 मरीज मिले। ये अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। विशेषज्ञ बताते हैं कि दिल्ली में हर तीन में से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जा रहा है। राजस्थान में इस अवधि में 10 हजार 514 नए कोरोना मरीज मिले हैं। राज्य में 42 लोगों की मौत हो गयी। 

पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड में हालात बेकाबू
उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2 हजार 630 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में यहां 12 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी। गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 10 हजार 340 मरीज मिले हैं। मध्य प्रदेश में इसी अवधि में 12 हजार 248 मरीज मिले हैं। पश्चिम बंगाल में 8 हजार 419 संक्रमित मरीज मिले हैं। बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से ममता बनर्जी ने एलान किया है कि उनकी पार्टी कोलकाता में छोटी-छोटी चुनावी सभाएं करेंगी। वहीं ममता बनर्जी ने कहा कि जिन जिलों में अगले तीन चरणों में चुनाव हैं वहां केवल छोटी रैलियां की जायेंगी। 

कोरोना की दूसरी लहर से युवा ज्यादा प्रभावित
भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेज हो गयी है। बीते कुछ दिनों में रोजाना नए कोरोना मरीजों की संख्या ढाई लाख को पार कर रही है। मौतों का आंकड़ा भी बढ़ गया है। विशेषज्ञ बताते हैं कि कोरोना की दूसरी लहर काफी खतरनाक है जिसमें मरीजों में नए लक्षण दिख रहे हैं। आंकड़े बताते हैं कि इस बार युवा संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित हैं। सरकार ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।