logo

सीआरपीएफ ने नक्सलियों के मंसूबे पर फेरा पानी, सारंडा जंगल से बरामद 5 किग्रा का आईईडी बम

4909news.jpg
द फॉलोअप टीम, चाईबासा:
नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस को लगातार कामयाबी मिल रही है। सारंडा में सीआरपीएफ ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया। पुलिस को जराइकेला थाना क्षेत्र के सारंडा के सीआरपीएफ कैंप के पास चिरूबेड़ा जंगल के कच्ची सड़क में 5 किलो का आईईडी बम मिला है। इस बेम को किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिया बिछाया गया था। खासकर जवानों को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से। 

बीडीडीएस टीम ने की छापेमारी 
जवानों को उड़ाने के लिए नक्सलियों ने चिरूबेड़ा जंगल के कच्ची सड़क पर केन बम लगा रखा था। सीआरपीएफ की बीडीडीएस टीम ने छापेमारी की।जहाँ केन बेम की बरामदी हुई जिसे वहीँ नष्ट कर दिया गया।