logo

लोग बेवजह बाहर ना निकलें, घर तक सामान पहुंचा रहा रांची जिला प्रशासन

7658news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:

रांची में गुरुवार से लॉकडाउन शुरू हो गया है। जिला प्रशासन इस लॉकडाउन को स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह बता रहा है। लोगों को बेवजह घऱ से ना निकलना पड़े इसके लिए प्रशासन जरूरी सामान लोगों के घर तक पहुंचाने की कोशिश कर रह रहा है। 

राशन और भोजन की डिलीवरी
लोगों के घर में राशन की होम डिलीवरी करने से लेकर छोटे बच्चों के लिए जरूरी सामानों की होम डिलीवरी की जा रही है। जिला प्रशासन ने अलग-अलग स्टोर से कॉन्टैक्ट किय। सामान के लिए अलग से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।

मरीजों का भी रखा गया है ध्यान
ऐसे मरीज जो शहर में अकेले रह रहे हैं और संक्रमित हैं प्रशासन उनके घर तक खाना भी पहुंचा रहा है। इसके लिए अलग-अलग रेस्तरां के साथ बात की गई है जो कम कीमतों पर मरीजों के घरों तक खाना पहुंचा रहे हैं। शर्त बस इतना है कि ऑर्डर करने से पहले उन्हें अपने पॉजिटिव होने का रिपोर्ट भेजना होगा।

क्या कहते है डीसी छवि रंजन
DC छवि रंजन ने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि गुरुवार सुबह 6:30 बजे से 29 अप्रैल सुबह 6:30 बजे तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लागू है। लोग बेवजह अपने घरों से बाहर न निकलें। नियमों का पालन करें। सहभागिता से ही सुरक्षा संभव है।