logo

हाईकोर्ट ने रिम्स के रिक्त पदों का ब्योरा मांगा, 7 जनवरी तक करना होगा पेश

16028news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांचीः
रिम्स में कई पद खाली हैं। इस मामले मे झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने रिम्स के रिक्त पदों का ब्योरा मांगा है। और उन पर शीघ्र नियुक्ति करने का निर्देश दिया है। सुनवाई चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में हुई। 


सात जनवरी तक अंतिम डेट 
जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए जज ने राज्य सरकार और रिम्स निदेशक से रिक्त पदों का ब्योरा मांगा। अदालत ने रिम्स निदेशक को कुल स्वीकृत पद और रिक्त पदों की जानकारी देने को कहा है। अनुबंध और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का ब्योरा भी अदालत ने मांगा है। सात जनवरी तक का समय दिया है,पूरा ब्योरा अदालत में पेश करने के लिए।