द फॉलोअप टीम, गुमलाः
गुमला जिले के कामडारा प्रखंड में पिछले सप्ताह भर से 28 हाथियों का झुंड घूम रहा है। हाथियों के झुंड को रविवार की रात पोकला स्थित हटिया-बंडामुंडा लाइन स्थित रेलवे अंडर पास से निकालने का प्रयास किया गया। दूसरी तरफ से रास्ता बंद होने के कारण हाथियों का झुंड वापस फिर से कोंडेकेरा व कुदा जंगल में घुस गया। रेलवे द्वारा किए गए निर्माण कार्य में सभी फैक्ट समाहित नहीं किए गए हैं। इस वजह से हाथी नहीं निकल पाए। हाथियों को निकालने के लिए स्थानीय ग्रामीणों की मदद ली गई। हाथी भगाने की ट्रेनिंग दी गई है।
पूर्व स्पीकर मशाल लेकर निकले
हाथियों को भगाने के लिए झारखंड के पूर्व स्पीकर डॉ. दिनेश उरांव मशाल लेकर ग्रामीणों के साथ लिए निकले। हाथियों को भगाने के लिए मशाल जलाए गए, पटाखे फोड़े गए लेकिन हाथियों को निकलने का रास्ता नहीं मिला, इसलिए हाथी जंगल में घुस गए।
एक हाथी बेहद खतरनाक
हाथियों के झुंड में एक हाथी बहुत ही खतरनाक है। वह पलटवार कर रहा है। चाहे उसके सामने पटाखे फोड़े जाए या मशाल जलाया जाए, उसे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। इसे बात को ध्यान में रखते हुए, दूर से ही हाथियों को भगाने का प्रयास किया जा रहा है। खतरनाक हाथी पूरे झुंड का नेतृत्व कर रहा है।