logo

‘हेमंत सोरेन कुर्सी छोड़ो’ 8 अगस्त से राज्य के युवा करेंगे अगस्त क्रांति की शुरुआत

10869news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:

झारखंड के युवा राज्य सरकार के खिलाफ अगस्त क्रांतिकी शुरुआत करने जा रहे हैं। रोजगार सहित कई अन्य बिंदुओं पर सरकार से नाराज ये युवा राज्य के सभी जिलों में आंदोलन का मन बना रहे हैं। ये आंदोलन 8 अगस्त से शुरू होगा और हेमंत सोरेन कुर्सी छोड़ो के नारे के साथ आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा। इस आंदोलन में जेपीएससी, जेएसएससी सहित सभी अन्य परीक्षा के अभ्यर्थियों को जोड़ने को प्रयास किया जा रहा है। रणनीति बनाई जा रही है, सभी जिलों के अभ्यर्थियों से संपर्क साधा जा रहा है।

गांधी के आंदोलन से है प्रेरित
आंदोलन की रणनीति बना रहे छात्रों ने बताया कि 8 अगस्त को गांधी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था, युवा
हेमंत कुर्सी छोड़ो का नारा देंगे। ऐसा कर वे राज्य सरकार के प्रति अपनी नाराजगी और विरोध दर्ज करेंगे। छात्रों ने कहा कि वे भ्रष्ट सरकार को दूर करना ही उनका मकसद है और इसी में युवाओं की भलाई है।




ऐसे होगा आंदोलन

- सभी जिलों से दस-दस लोगों को कमान सौंपकर आंदोलन का नेतृत्व किया जाएगा।
-
सभी जिलों में एक साथ धरना-प्रदर्शन और पुतला दहन कार्यक्रम होगा
- सभी जिलों से के अभ्यर्थियों से सहयोग लेने पर होगा जोर
- हर परीक्षा के अभ्यर्थियों से किया जाएगा आंदोलन में भाग लेने का आह्वान




ये हैं प्रमुख मांगे

- खतियान के आधार पर बने नियोजन नीति

- जेपीएससी में हो सुधार

- सभी खाली पदों को समय पर भरा जाए

- पारा शिक्षक समेत अनुबंध कर्मियों की मांग पूरी हो

- चुनावी घोषणा पत्र के सभी बिंदुओं को पूरा करें