द फॉलोअप टीम, चाईबासा:
पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की सुरक्षा में तैनात बॉडीगार्ड की चाईबासा में सड़क हा'दसे में मौ'त हो गई। चाईबासा जेएमपी फ्लाइओवर के पास एक दर्द'नाक हा'दसा हो गया, जिसमें एनएसजी में तैनात पोरेस बिरुली (31) और उनके ममेरे भाई राजा तीयू (27) की मौ'त हो गई। पोरेस बिरुली फिलहाल लालकृष्ण आडवाणी की सुरक्षा में तैनात थे। वह दिल्ली से छुट्टी पर चाईबासा आये थे। उनका गांव सदर थाना अंतर्गत डिलियामाचा गांव में है।
दो बेटियां हैं पोरेश की
पोरेस बिरूली दीपावली की छुट्टी में गुरुवार शाम 6 बजे ही दिल्ली से चाईबासा पहुंचे थे। इसके बाद अपने ममेरे भाई राजा तियु के साथ चाईबासा घूमने के लिए आये हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही पत्नी शुरू बिरूली, बहन और भाई के साथ गांव के लोग सदर अस्पताल पहुंच गये। पोरेश की दो बेटियां हैं। एक सात साल की और दूसरी 4 साल की। पोरेश बिरूली की पत्नी शुरू झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी में प्रोग्राम ऑफिसर के रूप में कार्यरत हैं।
3 दिन की छुट्टी पर थे
शुरू बिरूली ने बताया कि उनके पति 3 दिन की छुट्टी पर घर आये। थोड़ी देर घर में रहने के बाद मामा के लड़के के साथ दीपावली देखने के लिए चाईबासा आ गये। रात करीब 10 बजे फोन पर उनसे बात भी हुई, उन्होंने थोड़ी देर में घर लौट आने की बात कही, लेकिन पूरी रात नही लौटे और सुबह दु'र्घटना के बारे में जानकारी मिली।