logo

अल्पसंख्यक मिलन समारोह में इरफान अंसारी ने रघुवर दास पर साधा निशाना 

13912news.jpg

द फॉलोअप टीम, जमशेदपुर:

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मौके पर जामताड़ा विधायक डॉ इरफ़ान का जुगसलाई की जनता ने किया भव्य स्वागत किया। झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक मंगल कालिंदी अपने क्षेत्र में ईद-ए-मीलाद-उन-नबी के अवसर पर विशाल अल्पसंख्यक मिलन समारोह का आयोजन किया था । जिसमें बतौर मुख्य अतिथि हज कमिटी के चेयरमेन डॉ इरफान अंसारी शामिल हुए। विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि इरफ़ान अंसारी सभी धर्मों की आवाज हैं। अल्पसंख्यक ही नहीं सभी धर्मों के उभरते हुए नेता है।

 

जोरदार वक्ता हैं इरफ़ान 

कालिंदी ने कहा इरफ़ान सदन के अंदर जोरदार वक्ता भी हैं। हमारे क्षेत्र में युवाओं ने कई बार मुझसे कहा कि इरफान अंसारी को लाइए, आप सबके बुलावे पर आज विधायक इरफान अंसारी को बुलाया गया है। विधायक इरफान अंसारी हमेशा से लोगों की लड़ाई लड़ते हैं और आज वह हमारे बीच आए हैं। इस अवसर पर जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने भी जमकर मंगल कालिंदी की तारीफ की। कहा यह हमेशा से अल्पसंख्यकों की आवाज बनकर आते हैं।हमेशा आपकी आवाजों के बारे में आपकी समस्याओं के बारे में हमें अवगत कराते हैं। इनका नाम मंगल है और हमेशा लोगों के मंगल के बारे में ही सोचतें हैं।

रघुवर दास को जनता ने नकार दिया

इरफान अंसारी ने कहा कि आज आप सबको ईद-ए-मीलाद-उन-नबी की ढेर सारी मुबारकबाद देता हूं। जमशेदपुर की भाई चारगी अमन शांति यहां की एक मिसाल है। आप सब से आग्रह है कि इसी तरह एकता बनाकर और भाईचारगी बना के चलें। उन्होंने  हेमंत सरकार की जमकर प्रशंसा की और कहा कि हेमंत है तो हिम्मत है। यहां पर रघुवर दास की भी सरकार थी लेकिन किस तरह से तबाही मचा दी। इसलिए जनता ने उन्हें नकार दिया, हेमंत सोरेन बहुत ही शालीन मुख्यमंत्री हैं सभी धर्मों का सम्मान कर सभी को साथ लेकर चलते हैं। मुझे आकर यहां काफी अच्छा लगा हजारों की संख्या में लोगों ने जो मेरा स्वागत किया है यह निश्चित तौर पर मैं आपसे कहूंगा मेरी कहीं भी आपको आवश्यकता पड़े तो मुझे याद कीजिए।