द फाॅलोअप टीम, पटना
वोटों के रूझान के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बयान जारी किया है। मंगलवार को उनके नेता ने दावा किया कि पूरे बिहार से उसके उम्मीदवारों एवं कार्यकर्ताओं से मिली रिपोर्ट से साफ है कि इस चुनाव में महागठबंधन जीत हासिल कर रही है।
राजद का दावा, हमारी बन रही है सरकार
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रुझानों के अनुसार, राजग बहुमत की ओर बढ़ रही है, जबकि राजद की अगुवाई वाला महागठबंधन पीछे चल रहा है। राजद ने ट्वीट किया, हम सभी क्षेत्रों के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं से संपर्क में है और सभी जिलों से प्राप्त सूचना हमारे पक्ष में है। देर रात तक गणना होगी। महागठबंधन की सरकार सुनिश्चित है। बिहार ने बदलाव कर दिया है। सभी प्रत्याशी और काउंटिंग एजेंट मतगणना पूरी होने तक काउंटिंग हॉल में बने रहें।
ये भी पढ़ें.......
राजद का दावा, अद्यतन आंकड़े उपलब्ध
उसने कहा, हमारे पास उपजब्ध ताजा आंकड़े के अनुसार, अभी हम 84 सीटों पर आगे हैं। कई जगह पोस्टल वोटिंग की अभी गिनती नहीं हुई है। आप अंतिम समय तक डटे रहिए। उदाहरण दे रहे हैं जैसे महनार में 12 हजार, फतुहा में 14 हजार और सूर्यगढ़ा में 10 हजार से हम बढ़त बनाए हुए हैं लेकिन टीवी पर पीछे दिखा रहा है।