द फाॅलोअप टीम, रांची
टाटा से तीन ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दी गयी है। इस जोन से 22 ट्रेनों को चलाने को हरी झंडी मिली है। सभी डीआरएम को आदेश दिया गया है कि ट्रेनें शुरू करने की तिथियों की घोषणा जल्द की जाएगी इसलिए रैक तैयार रखें।
ये ट्रेनें भी चलाई जाएगी
लॉकडाउन में बंद हटिया-एर्नाकुलम ट्रेन अब मरीजों के लिए सप्ताह में एक दिन चलेगी। दक्षिण-पूर्व रेलवे के चीफ ऑपरेटिंग मैनेजर प्रभाष दंसाना ने इस ट्रेन के साथ रांची रेल मंडल से 6 ट्रेनों को चलाने की अनुमति दी है।
फिर से चलने वाली ट्रेनों की सूची जारी
शुरू की जाने वाली ट्रेनों की सूची भी जारी कर दी गई है। रांची से नई दिल्ली के लिए एक और राजधानी ट्रेन के अलावा गरीबरथ भी शुरू की जाएगी। दूसरी राजधानी ट्रेन वाया बोकारो होकर दिल्ली जाएगी। सबसे बड़ी राहत हटिया-एर्नाकुलम ट्रेन चलने से होगी, क्योंकि झारखंड से बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए वेल्लोर जाते हैं। गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीज इस ट्रेन का परिचालन शुरू करने की मांग रेल मंत्री से लगातार कर रहे थे।