द फॉलोअप टीम, पलामू:
गांव में सामंती ऐंठन आज भी बरकरार है। गांव के जमींदार टाइप लोग गरीब-गुरबा और उनके घर-जमीन को अपनी जागीर ही समझते हैं। यह अपराध है। दबंगई नहीं। मामला पलामू के तरहसी प्रखंड के मझौली गांव का है। गांव की सविता देवी की पीड़ा है कि उनका घर कुछ लोगों ने तोड़ दिया। जब विरोध किया तो उन गुंडों ने उनके साथ मारपीट भी की और उनको गांव से तक भगा दिया। इंसाफ के लिए जब पीड़िता ससुर और बच्चे के साथ थाना पहुंची तो उसे वहां डांट-फटकार मिली। और उसे यहां से भी भगा दिया गया।
आखिर में महिला पहुंची विधायक के पास
जब थाने में महिला की गुहार नहीं सुनी गई तो वह पांकी विधायक कुशवाहा डॉक्टर शशिभूषण मेहता के आवास सगालीम पहुंची। महिला ने विधायक को पूरी घटना सुनाई। विधायक ने मामले को गंभीरता से लिया और तरहसी थाना पुलिस को पूरे मामले की तहकीकात कर दोषियों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुट गई है। पीड़ित महिला ने थाने में दिए गए आवेदन में कहा है कि गांव के बंधु यादव , प्रभु यादव , नंदू यादव , धीरेंद्र कुमार , सत्येंद्र कुमार आदि लोगों ने मिलकर उनके घर में घुस लाठी-डंडे के साथ हमला कर दिया। यह पूरा मामला जमीन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।