logo

डॉक्टर बन लोगों से करते थे ठगी, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

7408news.jpg
द फॉलोअप टीम, गिरिडीह: 

राज्य में साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चलाती है। इसी कड़ी में जिले की साइबर थाना पुलिस ने दो ठगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि ये ठग चिकित्सक बनकर एएनएम को फोन कर वैसे अभिभावकों का नंबर लेते थे, जिनके यहां हाल के दिनों में बच्चे ने जन्म लिया है। इसके बाद बच्चे के माता-पिता को फोन कर उसे सरकारी लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करते थे।

मोबाइल सहित कई सामान बरामद
पुलिस ने अपराधियों के पास से मोबाइल सहित कई सामान बरामद किया है। फ़िलहाल साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।  साथ ही दोनों से पूछताछ की जा रही है। गुरूवार को दोनों अदालत में प्रस्तुत किया जाएगा।

डॉक्टर बन देते थे घटना को अंजाम
मामले के संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों साइबर अपराधी चिकित्सक बनकर एएनएम को फोन करते थे और एएनएम से अस्पताल में डिलिवरी होने वाले बच्चों के माता-पिता का डिटेल्स ले लेते थे। उसके बाद बच्चों के माता-पिता को फोन कर सरकारी अस्पतालों में डिलिवरी को लेकर मिलने वाली राशि दिलाने का झांसा देकर एटीएम और बैंक खातों का डिटेल्स लेकर खाते से रूपए उड़ा लेते थे।