द फॉलोअप टीम, पाकुड़ :
स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में पाकुड़ जैसे अतिपिछड़े जिले में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल खुलने की मंजूरी मिलना किसी सपने का सच होना है। राजमहल के झामुमो सांसद विजय हांसदा के प्रयास से अब यह सपना सच हो जाएगा। केंद्रीय कैबिनेट ने पाकुड़ में 12वां मेडिकल कॉलेज पाकुड़ में बनाने की मंजूरी दे दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने राजमहल के सांसद को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है।
सांसद ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा था
हांसदा ने डॉ. हर्षवर्धन को पत्र लिखकर बताया था कि पाकुड़ काफी पिछड़ा क्षेत्र है जहां, स्वास्थ्य सुविधाओं की घोर कमी है। इसलिए उन्होंने पाकुड़ में नए मेडिकल कॉलेज खोलने का केंद्र सरकार से आग्रह किया था। सांसद ने इस संबंध में हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी। इसके बाद राज्य सरकार इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार को भेजा था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने पत्र में सांसद को बताया है कि पाकुड़ जिला अस्पताल में नया मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की स्थापना की जाएगी।
मजबूत हो जाएगा संतालपरगना का स्वास्थ्य तंत्र
बता दें कि झारखंड में अभी 6 मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल खोलने के और चार प्रस्तावित हैं। राज्य में रिम्स के अलावा शहीद निर्मल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, धनबाद, एमजीएम, जमशेदपुर, शेखभिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, हजारीबाग, फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, दुमका, मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पलामू हैं। इसके अलावा जो चार प्रस्तावित हैं, उनमें देवघर में रिजनल एम्स शुरू हो गया है। वहीं कोडरमा और चाईबासा में तीन-तीन सौ बेड के मेडिकाल कॉलेज का निर्माण शुरू हो गया है। खूंटी और गिरिडीह में मेडिकल कॉलेज खोलने की अनुमति पिछले साल ही मिल चुकी है। दुमका के बाद पाकुड़ में मेडिकल कॉलेज खुलने से संतालपरगना का स्वास्थ्य तंत्र मजबूत हो सकता है।