logo

साहिबगंज में दर्दनाक हादसा : अनियंत्रित ऑटो पलटने से महिला की मौत, बच्चा समेत 10 घायल

GHAS1.jpg

द फॉलोअप डेस्क
साहिबगंज जिले के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के जिलेबिया घाटी के समीप यात्रियों से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट जाने की घटना मे एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं घटना में बच्चा सहित दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना घटने के बाद  मौके से ऑटो चालक फरार हो गया। मामले की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर  जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी व थाना की पुलिस पहुंची।

सूचना मिलते ही जिरवाबाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को इलाज के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल भेजा गया। हादसे में मृत महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। महिला की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। ऑटो में ड्राइवर समेत 12 लोग सवार थे। घायलों ने बताया कि वे सभी गांव के ही चालक संजू बास्की के ऑटो से बोरियो से साहिबगंज के महादेवगंज स्थित खेत में काम करने जा रहे थे। जिलेबिया घाटी से उतरते समय ऑटो का ब्रेक फेल हो गया। इसके बाद ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इधर, पुलिस मामले की जांच कर रही है।