logo

26 दिसंबर को OBC आरक्षण मंच का महासम्मेलन, जातीय जनगणना बिल की होगी मांग

16108news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांचीः
झारखंड ओबीसी आरक्षण मंच के अध्यक्ष कैलाश यादव ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि 26 दिसम्बर 2021 को धुर्वा रसियन हॉस्टल पुराना झारखंड विधान सभागार में ओबीसी आरक्षण मंच के तत्वाधान में एकदिवसीय राज्यस्तरीय महासम्मेलन का आयोजन किया जाना है।  कार्यक्रम में 24 जिलों से प्रतिनिधि शामिल होंगे। राज्य में ओबीसी को 14 से 27 एवं अनुसूचित जाति को 10 से 15 फीसदी आरक्षण सीमा बढ़ाने को लेकर सड़क पर निरंतर आंदोलनरत है ।  


मेनिफेस्टो दिया गया है 
कैलाश यादव ने कहा कि विभिन्न प्रमुख मांग को लेकर महागठबंधन सरकार में शामिल मंत्रिपरिषद सदस्य जेएमएम के हफीजुल हसन, कांग्रेस के रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम राजद के सत्यानंद भोक्ता, स्पीकर रविन्द्र नाथ महतो के अलावा विपक्ष के बीजेपी सांसद व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, आजसू के सुदेश महतो से मुलाकात कर ज्ञापन के साथ मेनिफेस्टो दिया गया है । आरक्षण और जातीय जनगणना लागू करने पर सरकार विधानसभा में बिल पारित करने को लेकर प्रस्ताव लाए तथा राज्य के सर्वदलीय विधायक विधानसभा में सर्वसम्मति से समर्थन करें। 


क्य है प्रमुख मांग 
ओबीसी,अनुसूचित जाति का आरक्षण सीमा बढ़े
सरकार अपने संसाधन से जातीय जनगणना लागू करे
जाति/आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत करे, 
मदरसा शिक्षा बोर्ड का गठन करे,
JPSC परीक्षा,JSSC के साथ राज्य में तमाम रिक्त सरकारी पदो को भरने एवं निजी क्षेत्रों में स्थानीय को 75 % नौकरी दें
सभी वर्गो के छात्रों को छात्रवृत्ति देने एवं ST SC OBC Minorities के छात्रों को स्कूल - कॉलेज व तकनीकी संस्थानों में निशुल्क नामांकन करे
राज्य के सभी सरकारी स्कूल - कालेज को मॉडल बने
10 लाख रु तक निशुल्क चिकित्सा इलाज करे
जनजातीय सहित द्वितीय भाषा के आधार पर एकेडमिक काउंसिल का गठन करे
पंचायत और नगर निगम के चुनाव में SC,ST के तरह ओबीसी को 27 % आरक्षण लागू करे