logo

ट्रक मालिकों की मांगे नहीं मानी गई तो होगा उग्र आंदोलन: धीरज प्रसाद साहू

5207news.jpg
द फॉलोअप टीम, लोहरदगा : 
राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि ट्रक मालिकों की मांगे शीघ्र नहीं मानी गई तो आंदोलन को और भी उग्र किया जाएगा। ट्रक मालिकों की मांगों के प्रति हिंडाल्को उदासीन रवैया अपनाए हुए है। अगर कंपनी जल्द वार्ता कर आंदोलन को समाप्त नहीं करवाती है तो और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो वे इस मुद्दे को राज्य सरकार के समक्ष रखेंगे। साथ ही सदन में भी इस मामले को रखेंगे। जब तक ट्रक मालिकों की मांगे नहीं मानी जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। 



ये भी पढ़ें.......

भाड़ा बढ़ोतरी समेत विभन्न मांगो को 15वें दिन भी धरना जारी
एलजी ट्रक ऑनर एसोसिएशन व झारखंड ट्रक ऑनर एसोसिएशन विमरला के बैनर तले हिंडाल्को गेट के समीप भाड़ा बढ़ोतरी सहित अन्य मांगों को लेकर 15 दिनो से ट्रक मालिक आंदोलनरत हैं। उनका समर्थन करने धीरज प्रसाद साहू धरना स्थल पहुंचे थे। ट्रक मालिकों ने भी कहा कि अब हम आंदोलन से पीछे हटने वाले नहीं हैं। धरना को डॉ अजय शाहदेव, सुखैर भगत, कंवलजीत सिंह आदि ने भी संबोधित किया।