द फ़ॉलोअप टीम, चतरा :
इंसान अपने लालच को पूरा करने के लिए नैतिकता भूलकर प्रकृति के साथ ऐसे खिलवाड़ करता है,जिसका खमियाजा हर एक जीव को भुगतना पड़ता है। ऐसा ही हुआ चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के तुंबिया के जंगल में। महुआ के फूल और तेंदुपत्ता के लिए ग्रामीण जंगलों को आग के हवाले कर रहे हैं। इस पर वन विभाग मौन है। उनकी बनाई गई वन प्रबंधन समिति सिर्फ कागजों में ही जंगल की सुरक्षा के ढोल पीटती नजर आ रही है।
क्या है पूरा माजरा
दरअसल गर्मी की शुरुआत होने पर महुआ के वृक्षों से इसके फल गिरने शुरू हो जाते हैं। उसे उठाने के लिए ग्रामीण इन पेड़ों के नीचे आग लगाकर उस जंगल को साफ करते हैं। ग्रामीणों के महुआ फूल उठाने के लिए लगाई गई आग धीरे-धीरे पूरे जंगल को अपने चपेट में ले लेती है। इन दिनों यहां के जंगल में महुआ का फूल गिरने से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोग पेड़ के नीचे आग लगाकर इन फूलों का संग्रहण कर रहे हैं।