logo

हजारीबाग में नहीं निकला मंगलवारी जुलूस, 100 साल पुरानी परंपरा टूटी

7230news.jpg
द फॉलोअप टीम, हजारीबाग:
हजारीबाग में दूसरे मंगलवार को भी मंगला जुलूस नहीं निकाला जा सका। जिले में बड़े पैमाने पर सुरक्षा फ़ोर्स को तैनात किया गया था ताकि कोई अखाड़ा जुलूस के लिए भीड़ न जुटा सके। ड्रोन कैमरे से कड़ी निगरानी की जा रही थी। सौ सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब हजारीबाग शहर में मंगलवारी जुलूस नहीं निकाला गया हो। पिछले मंगलवार को पुलिस और अखड़ा के पब्लिक की झड़प हो गई थी। कोरोना ( corona ) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने इस  बार जुलूस पर रोक लगाया है। 

एसडीओ (SDO) कर रहे थे मॉनिटरिंग 
पिछले मंगलवार को मंगला जुलूस निकालने की कोशिश की गई थी। जिसको लेकर प्रशासन और आम आदमी के बीच काफी झड़प भी हुई थी। डीएसपी के गाडी पर भी हमला कर दिया गया था। इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया था कि कोई भी व्यक्ति अगर नियम का उल्लंघन करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। पहली बार मंगला जुलूस को लेकर इतनी बड़ी संख्या में बल की तैनाती की की गयी थी। ड्रोन कैमरे से पूरे क्षेत्र पर नजर रखी जा रही थी। स्थिति को देखते हुए एसडीओ खुद मॉनिटरिंग कर रहे थे।