logo

बुधवार को जम्मू कश्मीर में पांच आतंकी ढेर, जैश और लश्कर से रखते थे संबंध

16765news.jpg

द फॉलोअप टीम, डेस्क: 

जम्मू-कश्मीर में बुधवार को 5 आतंकियों को मार गिराया गया। मारे गये पांच आतंकियों में से 2 पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के द रेजिस्टेंट फ्रंट और बाकी 3 आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य थे। गौरतलब है कि सुरक्षाबलों ने पुलवामा और कुलगाम में मुठभेड़ की 2 अलग-अलग घटनाओं में पांच आतंकवादियों को मार गिराया। सबकी शिनाख्त हो गई है।

 

बुधवार को मारे गये पांच आतंकी
जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि पुलवामा में मारे गए जैश के तीन आतंकियों में से 2 पाकिस्तानी थे जबकि 1 स्थानीय नागरिक था। आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि पुलवामा एनकाउंटर को बुधवार तड़के अंजाम दिया गया, वहीं कुलगाम जिले में बुधवार की दोपहर को 2 आतंकवादियों को मार गिराया गया। भारी संख्या में हथियार भी मिला है।

 

भारी मात्रा में हथियार बरामद
आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि मारे गये आतंकवादियों के पास से एके-47 राइफल, 2 एम-4 राइफल बरामद की गई है। भारी मात्रा में गोला-बारूद और आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है। गौरतलब है कि बीते 1 सप्ताह में दर्जन भर आतंकी मारे गये हैं।