logo

रातू रोड के निर्माणाधीन मॉल के गोदाम में लगी आग, अग्निशमन विभाग की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

7070news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची :  
राजधानी रांची के रातू रोड स्थित एक निर्माणाधीन मॉल के गोदाम में आचनक आग लगने से शुक्रवार की सुबह अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें देखने के बाद आसपास में रहने वाले लोग दहशत में आ गए। मामले की जानकारी आनन-फानन में अग्निशमन विभाग को दी गई, जिसके बाद अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह से आसपास रहने वाले अपार्टमेंट और घरों के लोग दहशत में आ गए। उन्होंने अपनी छत के ऊपर से वीडियो बनाकर लोगों से मदद की अपील भी की थी। अग्निशमन विभाग के दस्ते ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बड़े वारदात को होने से टाल दिया। 

क्या था पूरा मामला
रांची के रातू रोड स्थित आकाशवाणी कार्यालय के ठीक सामने एक मॉल का निर्माण किया जा रहा है। मॉल के निर्माण के लिए भारी मात्रा में प्लाई और लकड़ी अभी मंगवाई गयी है। शुक्रवार की सुबह अचानक सेंट्रिंग प्लाई में आग लग गई। मॉल में तैनात गार्ड कुछ समझ पाते इससे पहले ही आग ने भयावह रूप ले लिया। हालांकि मौके पर मौजूद मॉल के गार्ड ने सूझबूझ दिखाते हुए अग्निशमन विभाग को मामले की जानकारी दी। मामले की जानकारी मिलने के बाद अग्निशमन विभाग का दस्ता मात्र 20 मिनट में ही मौके पर पहुंच गया और 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। स्थानीय लोगों की सूझबूझ और अग्निशमन विभाग के अलर्ट रहने की वजह से मॉल में खड़ी करोड़ों की मशीन जलने से बच गई। जहां आग लगी हुई थी, वहीं पर कई कीमती कंस्ट्रक्शन में प्रयोग की जाने वाली मशीनें भी थीं, एक मशीन के टायर में आग भी लग गई थी, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। जिसके चलते करोड़ों का नुकसान होने से बच गया।