द फॉलोअप टीम, रांची:
भारतीय रेल धीरे-धीरे सभी ट्रेनों का परिचालन शुरू कर रहा है। क्योंकि कोरोना वायरस का संक्रमण अब कमजोर होता दिख रहा है। अब तक सारी एक्प्रेस ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन का नाम देकर चलाया जा रहा था। लेकिन पैसेंजर ट्रेनें अभी बहुत कम की संख्या में चल रही है। रेल अधिकारियों ने रेलवे बोर्ड के सभी रेल मंडलों से प्रस्ताव भेजा है कि जो ट्रेन कोरोना से पूर्व चलती थी वो सब फिर से चलने लगे। संभावना है कि इस महीने के आखिरी में या मार्च के शुरू में सभी एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें अपनी समय सारिणी के अनुसार चलनी शुरू हो जाएंगी। पहले की तरह सामान्य किराया ही लगेगा।
ये भी पढ़ें.....
लगेज, फूडिंग की व्यवस्था भी शुरू
रेलवे के स्तर से जल्द ही पहले की तरह सभी ट्रेनें पटरी पर लौट आएंगी। रांची रेल मंडल के डीआरएम नीरज अंबष्ट के अनुसार मेमू और डेमू ट्रेंनों का परिचालन शुरू हुआ है । कुछ ट्रेनें स्पेशल ट्रेनों के साथ शुरू की गई है। रेलवे ने लगेज, फूडिंग आदि की व्यवस्था भी शुरू कर दी है। पूर्व मध्य रेलवे के एक बड़े अधिकारी से जानकारी मिली कि रेलवे बोर्ड के स्तर पर सभी ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है। अभी 215 मेल-एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।