logo

दिवाली का तोहफ़ा: अब पेट्रोल 5 रुपए तो डीजल रु 10 हुआ सस्ता

14529news.jpg

द फॉलोअप टीम, दिल्ली:

केंद्र सरकार ने देशवासियों को दीपावली का तोहफा दिया है। वो तोहफा यह है कि महंगे पेट्रोल और डीजल खरीदते-खरीदते तंग आ चुके लोगों के लिए इसकी कीमत में कमी की गई है। दरअसल अब पेट्रोल पर 5 और डीजल पर 10 रुपए एक्साइज ड्यूटी घटाई गई है। जिसके बाद अब पेट्रोल के मूल्य में 5 रुपए तो डीजल की कीमत में में 10 रुपए की कटौती हो गई है। एएनआई न्यूज के अनुसार नई कीमतें गुरुवार से  लागू होंगी। 


केंद्र सरकार के इस निर्णय से आम लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। क्योंकि पूरे देश में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर सौ रुपये से अधिक हो चुकी है।हर राज्य में एक्साइज ड्‌यूटी अलग-अलग है, इसलिए पेट्रोल और डीजल की कीमत भी अलग-अलग ही निर्धारित होगी। संभव है कि कई राज्यों में उपभोक्ताओं को पेट्रोल की कीमत में काफी कमी देखने को मिले। 2 नवंबर को इस प्रकार थी कीमत:

शहर का नाम पेट्रोल डीजल
दिल्ली 110.04 98.42
मुंबई 115.85 106.62
कोलकाता 110.49 101.56
चेन्नई 106.66 102.59

दिवाली से पहले सस्ते हुए सोना-चांदी भी
दिवाली से एक दिन पहले  3 नवंबर को सोना-चांदी के दाम में बड़ी गिरावट आई है। सर्राफा बाजार में आज सोना 324 रुपए सस्ता होकर 47,512 रुपए पर आ गया है। वहीं चांदी की बात करें तो आज चांदी 1,327 रुपए सस्ती होकर 62,881 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। वायदा बाजार में भी आज सोने के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है। दोपहर 1 बजे MCX पर सोना 264 रुपए की गिरावट के साथ 47,358 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। वहीं चांदी की बात करें तो ये 155 रुपए की गिरावट के साथ 63,068 रुपए पर ट्रेड कर रही है।