द फॉलोअप टीम, गुमला:
कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र के मड़वा जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ गई जिसमें कई नक्सलियों के ढेर होने की संभावना है। इस दौरान पुलिस को एक नक्सली का शव मिला है। सोमवार की सुबह हुई इस सर्च ऑपरेशन में पुलिस जवानों को भारी पड़ता देख बाकी नक्सली वहां से भाग निकले।
नक्सलियों के पास से मिला हथियार
मारे गए नक्सली के पास से हथियार भी मिला है। इस मुठभेड़ में जिला पुलिस और सीआरपीएफ की टीम शामिल है। फिलहाल मृत नक्सली की पहचान नहीं हुई है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बुद्धेश्वर उरांव के दस्ते से सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुई है। पुलिस के लिए ये बड़ी कामयाबी है।
बाकी नक्सलियों की तलाश जारी
फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। जंगल में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना सुरक्षाबलों को हुई थी इसलिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। जब नक्सलियों की नजर सुरक्षाबलों पर पड़ी और फायरिंग शुरू कर दी। बदले में सुरक्षा बलों ने भी फायरिंग की और एक नक्सली ढेर हो गया। बाकी के नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले।