द फॉलोअप टीम, लातेहार:
जंगली हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। बालूमाथ थाना क्षेत्र इंदुवा गांव में हाथियों के झुंड ने लोगों पर हमला किया। शुक्रवार की सुबह एक ही परिवार के 4 लोग पर हाथियों ने हमला कर दिया। चारों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। चारों घायलों को RIMS रेफर किया गया है। यह घटना सुबह 3 बजे की है। इस घटना के दौरान एक दो हाथी नहीं बल्कि एक दर्जन जंगली हाथी थे। हाथियों के झुंड ने सूरजदेव गंझू के घर पर हमला किया है। हाथियों ने पहले घर को ध्वस्त किया। परिवार सो रहे थे तभी हाथियों ने परिवार के सदस्यों को सूंड़ से उठाकर पटखनी शुरू किया। 12 लोग घटना के वक़्त सो रहे थे उनमें से 8 लोग तो मौके से भाग गए, लेकिन चार हाथी की चपेट में आ गए।
घायलों के हालत गंभीर
घायलों में हीरामणि देवी, सूर्य देव गंझू ,रामसहाय गंझु (4 वर्ष), राहुल कुमार (1 वर्ष) और पीयूष कुमारी गंभीर रूप से घायल हैं। हाथियों के झुंड ने घर को ध्वस्त कर दिया साथ ही घर का अनाज बर्बाद कर दिया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना लातेहार DFO को दिया। बालूमाथ वन विभाग ने सभी घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए रिम्स भेजने का प्रबंध कराया।