द फॉलोअप टीम, जामताड़ाः
राज्य में गजराज का आतंक जारी है। झुंड से बिछड़े दो जंगली हाथी ने बीती रात खूब उत्पात मचाया। दोनों ने सदर थाना क्षेत्र के नारा गांव में निर्मल मरांडी के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। इतना ही नहीं , हाथियों ने घर में रखे धान को खा लिया। किसी तरह पीड़ित परिवार ने आग जलाकर हाथियों को भगाया।
दहशत में ग्रामीण
हाथियों के उत्पात के चलते गांव के सभी लोग घर से बाहर निकल कर भाग खड़े हुए। और इसके बाद आग जलाकर हाथी को भगाने का काम किया गया और डरे ग्रामीण रात भर जगते रहे। ग्रामीण निर्मल मरांडी ने बताया कि शुक्रवार रात वह अपने परिवार वालों के साथ सो रहा था, तभी उसने देखा की दो जंगली हाथी हैं, उसके घर को तोड़ रहे हैं। किसी तरह से घर में ही आग जलाकर अपने आप को बचाया।