logo

रिम्स में जल्द शुरू होगी ई-हॉस्पिटल सेवा, घर बैठे मरीज ले सकेंगे चिकित्सीय परामर्श

5066news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
मरीजों के लिए रिम्स सुविधाओं को और दुरुस्त करने की तैयारी करने में जुट गया है। गुरूवार को रिम्स प्रबंधन ने चिकित्सको की बैठक आयोजित की जिसमे हॉस्पिटल के संचालन की रणनीति बनायीं गयी। रिम्स में जल्द ही मरीजों को ई-हॉस्पिटल सेवा दी जाएगी। मरीज घर में बैठ कर ही अनुभवी डॉक्टरों से परामर्श ले सकेंगे। मैनेजमेंट ने इसके लिए पूरी तैयारी कर रहा है। विभागों को कंप्यूटरीकृत किया जाना है । शासी परिषद के 50वीं बैठक में यह भी मुख्य एजेंडा था। रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने इसे प्राथमिकता में रखा है। अस्पताल में सैकड़ों कंप्यूटरों की खरीद की जाएगी और इंटरनेट कनेक्शन को दुरुस्त  रखना होगा।

डिजिटल तौर पर मिलेगा हॉस्पिटल को बढ़ावा 
मरीजों को इ हॉस्पिटल का काफी लाभ मिल सकेगा।  हॉस्पिटल को भी  डिजिटल तौर पर बढ़ावा मिल पायेगा। कोरोना के कारण रिम्स में ई ओपीडी की शुरुआत हुई थी। ई ओपीडी के कारण सिर्फ तीन महीने में  10000 से अधिक मरीज रिम्स से जुड़ पाए।