logo

ब्लैक फंगस की सबसे कारगर दवा बाजार से गायब, महंगी होने के कारण नहीं रख रहे दुकानदार

8505news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
ब्लैक फंगस के इलाज में रोगियों के लिए सबसे अधिक कारगर दवा एम्फोटेरेसिन-बी इंजेक्शन मानी जाती है। यह इंजेक्शन मार्केट में उपलब्ध नही है या अधिकतर दुकानदारों ने दवा रखा नही है। फिलहाल राज्य में ब्लैक फंगस के मरीज काफी कम हैं। हालांकि, भविष्य में इनकी संख्या बढ़ सकती है। 

रांची में उपलब्ध नहीं है दवा
अगर आने वाले समय में मरीजों की संख्या बढ़ी तो समस्या गंभीर हो सकती है। दुकानदारों का कहना है कि दवा की खपत अभी ज्यादा नहीं है। इसलिए वे इसे अपनी दुकानों में नहीं रख रहे है। बता दें कि इंजेक्शन की कीमत दो से चार हजार रुपये, सिरप की कीमत 10 से 15 हजार रुपये तथा 10 टैबलेट की कीमत चार से पांच हजार रुपये होती है। रांची की कुछ गिने चुने दुकानों में यह उपलब्ध रहती है। 

क्या कहते हैं अधिकारी
औषधि निदेशक ऋतु सहाय ने बताया कि यह इंजेक्शन काफी कम मात्रा में उपलब्ध है। इंजेक्शन बनाने वाली कंपनियों से राज्य सरकार लगातार संपर्क बनाये हुए है और भारत सरकार को भी पत्र लिखा गया है।  वैसे कोरोना मरीज जो मधुमेह से  पीड़त है उनका रिपोर्ट निगेटिव होने के बाद से वह ब्लैक फंगस से संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे लगभग एक दर्जन मामले आ चुके हैं।