logo

खुल्लम-खुल्‍ला 65 लाख रुपये का दहेज, चीख-चीखकर कर रहे नुमाइश...वीडियो हुआ वायरल

10109news.jpg
द फॉलोअप टीम, लखनऊ:
इनदिनों सोशल मीडिया पर दो वीडियो काफी वायरल हो रहा है। पहला वीडियो यूपी के शामली में कुरैशी समाज में हुई सगाई और शादी का है। जिसमें रुपये और ज्‍योलरी की साफ़ तौर पर नुमाइश की जा रही है। इसमें चीख-चीखकर बताया जा रहा है कि कितना दहेज दिया गया। दरअसल कुरैशी समाज के लोगों का दावा है कि उन लोगों ने लड़के वालों को शादी समारोह में जेवरात सहित 51 लाख रुपये दिए हैं।  शादी में सेल्टोज कार भी दी गई है। कुल कैश की बात करें तो  65 लाख रुपये का दहेज दिया गया है। यहां बताया जा रहा है कि 20 लाख 51 हजार, 40 सोने के आइटम, 30 चांदी के आइटम द‍िए हैं।  इसके अलावा दूसरे भाई ने 21 लाख रुपये, 11 सोने के आइटम समधी समधन को भेंट क‍िए।  वहीँ दुल्हन सोने में लिपटी नजर आ रही है। 

हाथ रखने के रु 5 लाख 
वहीँ दूसरा मामला वहीं, कैराना कोतवाली कस्बे के मोहल्ला छठीयान का है जहां  शादी से पहले होने वाली रस्म में दूल्हे के सिर पर लड़की वालों ने हाथ रखने के लिए 5 लाख रुपये दिए हैं। एक नवयुवक को भीड़ से उठाया गया और उसके सिर पर हाथ रखकर कुछ लोग बोलते हैं कि तुम्हारी सगाई हो गई है।  हम तुम्हारे स‍िर पर हाथ रखने 5 लाख रुपये रुपये दे रहे हैं। इसके बाद बैग से नोटों की गड्डी निकालकर नुमाइश की जाती है। 



दो माह पुराना वीडियो, जांच होगी :पुलिस
पहला मामला शामली के थाना भवन थाने के बिल्कुल पीछे का है। दूसरा मामला कैराना कोतवाली कस्बे का है।  यहां कोरोना काल में घर के अंदर भीड़ जुटाकर नोटों की गड्डियों की नुमाइश की जा रही है। वीड‍ियो में दिख रहा है कि मौके पर काफी लोग कोरोना काल के समय जमा हुए हैं। सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। देश में शादी में दहेज लेना और देना कानूनी तौर पर अपराध है। सीओ अमित सक्सेना का कहना है यह वायरल वीडियो 2 माह पुराना है।  इसमें सोना-चांदी, नकदी,आभूषण दर्शाए जा रहे हैं।  उन्होंने बताया आईटी सेल द्वारा इसमें जांच कराई जाएगी और रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई भी की  जाएगी।