द फॉलोअप टीम, रांची:
डोरंडा पुलिस ने जमीन की हेरा-फेरी करने वाले भोला गोसाई को गिरफ्तार कर लिया है। उसपर लाखों रुपए की ठगी करने का आरोप है। भोला काफी दिनों से फरार चल रहा था। भोला डोरंडा के साकेत नगर का रहता है। उसके खिलाफ डोरंडा थाना में कई मामले दर्ज है।
90 लाख की हुई ठगी
आरोपी मनोज गोसाई और नीतिश कुमार ठाकुर नाम के व्यक्ति से डोरंडा के घाघरा इलाके की जमीन के एवज में करीब 90 लाख रुपए की ठगी की थी। साथ ही वह लोगों को दूसरे की जमीन दिखाकर उनसे लाखों रुपए की ठगी करता था। ऐसी 6 से भी ज्यादा मामला भोला के ऊपर डोरंडा थाने में दर्ज हैं। थानेदार रमेश कुमार ने बताया कि आरोपी बड़ा घाघरा इलाके में दूसरे लोगों की जमीन दिखाकर कई लोगों से लाखों रुपए की वसूली कर चुका है। कोरोना टेस्ट के बाद बुधवार को आरोपी को जेल भेजा जायेगा।