द फॉलोअप टीम, पलामू:
हैदर नगर थाना क्षेत्र के हाईस्कूल मैदान के पास एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को शादी के 30 साल बाद तलाक दे दिया। बच्चों के साथ महिला को घर से निकाल दिया। पीड़िता यास्मीन बीबी ने पलामू एसपी को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। हुसैनाबाद महिला थाना ने आरोपी को नोटिस जारी किया है।
महिला को बच्चों सहित घर से निकाला
पीड़िता ने बताया है कि उसकी शादी 30 साल पहले फसीहुद्दीन खान से हुई थी। अब उसने तीन तलाक देकर यास्मीन बीबी और बच्चों को घर से बाहर निकाल दिया है। इस मामले में यास्मीन ने हैदरनगर थाना, महिला थाना और एसडीपीओ से भी मदद मांगी थी लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई तो उसने एसपी को पत्र लिखा। महिला ने बताया कि शादी के बाद से ही उन्हें प्रताड़ित किया जाता था। पंचायत में भी कई बार मामले को सुलझाने की कोशिश हुई लेकिन कोई हल नही निकला।
27 बाद दुबई से लौटा यास्मीन का पति
पीड़िता ने बताया है कि पति ने 17 मई को दूसरी शादी कर ली है और सारी संपत्ति अपने नाम करवा ली है। फसीहुद्दीन 27 सालों तक दुबई में थे। इस बीच यास्मीन ने ही पूरे परिवार को संभाला और अब दुबई से आने के बाद वह मारपीट करने लगे। यास्मीन ने एसपी को कुछ नाम भी दिए है जिन लोगों ने तीन तलाक में भूमिका निभाई है।