द फॉलोअप टीम, रांची:
झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। गुरुवार को सत्र के पहले दिन शोक प्रस्ताव लाया गया, जिसके बाद सदन शुक्रवार को लिए स्थगित कर दिया गया। लेकिन सत्ता पक्ष औऱ विपक्ष के विधायकों के तेवर देखकर लगता है कि इस बार सदन में जेपीएससी का मुद्दा छाया रहेगा। विपक्षी पार्टी भाजपा ने एक दिन पहले ही अपने विधायक दल की बैठक में इस बात को साफ कर दिया है, लेकिन आज सदन के पहले दिन जिस तरह जेपीएससी के पक्ष में कांग्रेस के विधायक खड़े दिख रहे है, वैसे में लगता है कि जेपीएससी का मुद्दा कही सदन को इस शर्द मौसम में भी गर्म ना कर दे।
लोबिन और इरफान के राग अलग-अलग
द फॉलोअप से बात करते हुए जेएमएम के विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा है कि जिस तरह से जेपीएससी का काम दिख रहा है, उससे ऐसा लगता है कि छात्रों के बात में सच्चाई है। जेपीएससी ने गडबड़ी की है, मैं इसको लेकर सीएम हेमंत सोरन से बात करूंगा, जरूरत पड़ी तो पार्टी के अधिवेशन में भी इस मुद्दे को उठायूंगा। वहीं कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि जेपीएससी 7वीं से लेकर 10वीं तक के पीटी परीक्षा में किसी तरह का कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है। छात्र और भाजपा विधायक झूठा आरोप लगा रहे हैं। उन्होने कहा मुझे अमिताभ चौधरी पर पूरा भरोसा है। सबूत की बात कहने जाने पर उन्होने कहा कि अगर ऐसी बात है तो छात्र हमसे मिले भाजपा विधायक लोग क्या करेगा। भानू प्रताप शाही पीठ दिखाकर कह रहें हैं कि पुलिस ने लाठी मारा है तो मैं पुछता हूं उन्होने वहां जाने कौन कहा था। हटिया विधायक को जेपीएससी का फूल-फॉर्म नहीं पता होगा, लेकिन चले जाते हैं आंदलोन करने। मैं जनता से कहूंगा ऐसा लोगों को जीताकर विधानसभा ना भेजे।