द फॉलोअप टीम, धनबाद:
दो सदी पुराने कतरास शहर से कई ट्रेनें होकर गुजरती हैं। शहर अपने आप में सुनहरे अतीत को समेटे हुए है। मनोकामना पूरी करने वाली मां लिलोरी का सैंकड़ों साल पुराना धाम भी यहीं है। माँ के इस धाम में कई बड़े शहरोंं से श्रद्धालु पहुंचते हैं। लेकिन अब कई रेलें यहां नहीं रुकेंगी। पहले झारखंड-बिहार को जोड़ने वाली ट्रेनों का ठहराव कतरास से हटा लिया गया था। धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस भी इस लिस्ट में शामिल हो गई है। इंटरसिटी चौथी ट्रेन है जो अब अब कतरासगढ़ स्टेशन पर नहीं रुकेगी। कतरास की जनसंख्या 1 लाख से भी अधिक है।
सुबह रांची जाने के लिए धनबाद या चंद्रपुरा पहुंचना होगा
15 जनवरी से धनबाद से चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव यहां के बाद सीधे चंद्रपुरा में दिया गया है। इससे पहले इंटरसिटी न सिर्फ कतरासगढ़ बल्कि फुलारीटांड़ में भी रुकती थी। अब इन दोनों स्टेशनों में ट्रेने नहीं रुकेगी । धनबाद-चंद्रपुरा के बीच के स्टेशनों के यात्रियों को अब कई ट्रेनों की सुविधा से वंचित रहना होगा। सुबह अगर वहां के लोगो को रांची आने के लिए कतरास से धनबाद या चंद्रपुरा जाना होगा। जैसे जैसे आबादी बढ़ रही वैसे वैसे ट्रेनों की संख्या घट रही है।
ये भी पढ़ें......
इन ट्रेनों का ठहराव नहीं होगा कतरास में
08619-08620 रांची-दुमका इंटरसिटी
03403-03404 रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस
09607-09608 कोलकाता-अजमेर-मदार एक्सप्रेस
03303-03304 धनबाद-रांची इंटरसिटी